Sun. Jul 27th, 2025

Operation Sindoor: नूरखान एयरबेस पर अटैक हुआ है… न्यूक्लियर हमले की दहशत में US से बचाने की गुहार लगाने लगा पाक

operation-sindoor:-नूरखान-एयरबेस-पर-अटैक-हुआ-है…-न्यूक्लियर-हमले-की-दहशत-में-us-से-बचाने-की-गुहार-लगाने-लगा-पाक

Operation Sindoor: नूरखान एयरबेस पर अटैक हुआ है… न्यूक्लियर हमले की दहशत में US से बचाने की गुहार लगाने लगा पाक

Operation Sindoor: 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमला करके पाकिस्तान ने जो अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश की, उसका जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी देश में तबाही मचाकर दे दिया. आतंकी ठिकाने मिट्टी में मिला दिए गए, मिलिट्री बेस, एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त हो गए. रावलपिंडी के जिस नूर खान एयरबेस पर वो फक्र करता था, भारत के जाबांज जवानों ने उसे भी नहीं छोड़ा और तबाह कर दिया.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जब नूर खान एयरबेस धुआं-धुआं हुआ तो उसे डर सताने लगा कि कहीं भारत उसके परमाणु कमांड सेंटर पर हमला न कर दे. रिपोर्ट में दावा किया गाया कि नूरखान एयरबेस पर हमला इस बात की चेतावनी थी कि भारत का अगला निशाना उसके परमाणु बम हैं और वो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है.  

नूर खान एयरबेस पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें लोग चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि नूरखान एयरबेस पर हमला हो गया है. लोग कह रहे हैं, “भाईजान नूर खान एयरबेस में आकर मिसाइल गिरी है. अटैक हुआ है नूर खान एयरबेस पर. अभी-अभी एक जहाज गुजरा है और हमला किया है.”  

पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी है नूर खान एयरबेस

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया, सबसे खतरनाक घटना 9 मई की देर रात हुई, जब रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस पर विस्फोट हुए. यह बेस पाकिस्तानी वायु सेना का प्रमुख परिवहन और ईंधन भरने वाला केंद्र है और स्ट्रेटिजिक प्लान डिवीजन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. यह कमांड पाकिस्तान के लगभग 170 परमाणु हथियारों की देखरेख करता है.

परमाणु कमांड अथॉरिटी के खात्मे का डर

पाकिस्तान की परमाणु स्थिति से परिचित एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने अखबार को बताया कि इस्लामाबाद को हमेशा से डर लगा रहता है कि उसके परमाणु कमांड इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई हमला हो सकता है. नूर खान पर भारतीय हमले को कथित तौर पर इसी इरादे के संभावित संकेत के रूप में देखा गया. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान नूर खान पर हमले को रेड लाइन के रूप में देखता है.  उन्होंने कहा, “इस हमले को एक सख्त चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है कि भारत ऐसा करने की पूरी क्षमता रखता है.”

ये भी पढ़ें: आतंक के आका, 100 से ज्यादा दहशतगर्द, 40 PAK आर्मी के सैनिक ढेर… जानें ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी बातें

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM