
कौन थे कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश? जिनका घर में हुआ कत्ल, पत्नी पर लगा है मर्डर का आरोप
Who was Former Karnataka DGP Om Prakash: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश का शव उनके घर से बरामद होने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच संदिग्ध हत्या के तौर पर की जा रही है.
घटना वाले दिन ओम प्रकाश का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान उनकी पत्नी ने पहले उन पर मिर्च पाउडर फेंका, फिर उन्हें बांधकर चाकू से हमला किया. इतना ही नहीं, उन पर कांच की बोतल से भी वार किया गया.
शव पर मिले चोट के कई निशान
68 वर्षीय ओम प्रकाश के शव पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में उनकी पत्नी पर शक जताया गया है, हालांकि अभी जांच जारी है और आधिकारिक पुष्टि बाकी है. पुलिस ने ओम प्रकाश की पत्नी और उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने दोनों से करीब 12 घंटे तक पूछताछ भी की है.
कौन थे पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश?
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश एक अनुभवी और प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी थे. उनका जन्म बिहार के चंपारण जिले में हुआ था. उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री प्राप्त की थी और फिर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित होकर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने सेवाकाल की शुरुआत हरपनहल्ली (बेल्लारी) में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में की थी. इसके बाद वे कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर कार्यरत रहे. उन्होंने राज्य सतर्कता आयोग, लोकायुक्त सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दीं. 1 मार्च 2015 को उन्हें कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए.
करीबी सहयोगियों से था जान का खतरा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पहले कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की चिंता व्यक्त की थी. पुलिस को इस घटना में परिवार के किसी करीबी सदस्य के शामिल होने का संदेह है. ये भी पता चला है कि परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद था.
ये भी पढ़ें-
More Stories