
Ghulam Haider Targets Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का पूर्व पति गुलाम हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. उसने 18 अप्रैल (शुक्रवार) को यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने सीमा हैदर के बारे में कई बातें कही हैं. उसने सीमा के पति सचिन मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं गाली उसी शख्स को देता हूं, जो गाली के काबिल है. मैं उसको नाम लेकर गाली देता हूं.
गुलाम हैदर ने वीडियो में बताया कि वो पिछले दो साल से अदालत में केस लड़ रहा है. उसे उम्मीद है कि उसके बच्चे जल्द उसके पास आएंगे. इसके अलावा, उसने सीमा हैदर पर गंभीर आरोप लगाए. गुलाम हैदर ने कहा, “उसने मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाया है. अब यह तय करना मुश्किल है कि हम उसके लिए दुआ करें या उसे भूल जाएं.” उसने यह भी कहा कि वो यह लड़ाई लड़ेगा और एक न एक दिन उसे जीत मिलेगी. उसने बिना नाम लिए सीमा हैदर के पति सचिन पर निशाना साधा और कहा, “वो गालियों के नहीं, जूतों के काबिल है.”
सीमा ने पिछले साल भारत में शरण मांगी थी और गुलाम हैदर से अलग हो गई थी. इस मामले में कानूनी लड़ाई चल रही है, जिसमें बच्चों की कस्टडी भी शामिल है. गुलाम का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
सीमा हैदर ने पूर्व पति पर लगाए थे गंभीर आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीमा हैदर ने अपने पूर्व पति गुलाम हैदर पर गंभीर आरोप लगाए थे. सीमा ने कहा, “गुलाम हैदर की सोच बेहद गंदी है. वह मेरे बच्चों के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. वह सिर्फ एक यूट्यूबर है, उससे ज्यादा कुछ नहीं.” सीमा ने दावा किया कि गुलाम न केवल उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है, बल्कि भारत आकर हमला करने की भी बात कर चुका है. उसने कहा, “गुलाम एक खतरनाक इंसान है, उससे किसी भी तरह की उम्मीद करना बेकार है.”
पांचवें बच्चे की मां बनी है सीमा
सीमा हैदर के पहले से चार बच्चे हैं, जो उनके साथ नोएडा में रहते हैं. भारत आकर सचिन मीणा से रिश्ते के बाद सीमा पांचवें बच्चे की मां बनी है. हालांकि, अभी तक नवजात बच्चे का नाम नहीं बताया है. सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है. साल 2023 में वह अपने बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से भारत आ गई थी. यहां आने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद उसे जमानत मिल गई. सीमा की मुलाकात सचिन मीणा से PUBG गेम खेलते हुए हुई थी. बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर सीमा ने भारत आकर सचिन के साथ रहने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-
More Stories