Sun. Jul 27th, 2025

भारत-PAK तनाव के चलते 430 उड़ानें रद्द, 27 एयरपोर्ट किए गए बंद, देखें पूरी लिस्ट

भारत-pak-तनाव-के-चलते-430-उड़ानें-रद्द,-27-एयरपोर्ट-किए-गए-बंद,-देखें-पूरी-लिस्ट

भारत-PAK तनाव के चलते 430 उड़ानें रद्द, 27 एयरपोर्ट किए गए बंद, देखें पूरी लिस्ट

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचने के बाद गुरुवार (8 मई, 2025) को करीब 430 नागरिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. ये देश की कुल शेड्यूल उड़ानों का करीब 3 प्रतिशत है. इसके साथ ही 27 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस ने फ्लाइटराडर-24 प्लेटफॉर्म के फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के हवाले से बताया कि पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे का एयरस्पेस का ज्यादातर हिस्सा नागरिक विमानों से फ्री कर दिया गया है. फ्लाइट को ट्रैक करने वाले पोर्टल के मुताबिक पाकिस्तान के ऊपर हवाई क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर एवं गुजरात के बीच भारत के पश्चिमी क्षेत्र में नागरिक हवाई यातायात नहीं है. इसकी वजह एयरलाइनों द्वारा संवेदनशील क्षेत्र से दूरी बनाए रखना है.

ये 27 एयरपोर्ट्स किए गए बंद
300 से अधिक उड़ानों को बुधवार को रद्द कर दिया गया था. इस दौरान उत्तर और पश्चिमी भारत के 21 एयरपोर्ट्स बंद थे. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसके संपर्क केंद्रों पर वर्तमान में बहुत अधिक कॉल आ रही हैं. जिन एयरपोर्ट्स को बंद रखा गया है, उनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन शामिल हैं.

एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयरलाइन ने कहा कि हमारे सभी प्रतिनिधि सक्रिय रूप से ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं. कुछ मामलों में संपर्क होने में अपेक्षा से अधिक समय लग सकता है. कृपया निश्चिंत रहें, हम आपकी सहायता के लिए यहां हैं. एयरलाइन ने आगे कहा कि जिन ग्राहकों की उड़ानें वर्तमान व्यवधानों से प्रभावित हैं, उनके लिए एयर इंडिया कैंसिलेशन पर फुल रिफंड और रीशेड्यूलिंग पर वन-टाइम छूट की पेशकश कर रही है. यह 10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है.

एयर इंडिया ने कहा कि हम हमारे सैन्य और रक्षा कर्मियों की निस्वार्थ सेवा और समर्पण के लिए आभारी हैं.

ये भी पढ़ें:

‘हम हर हमले का देंगे कड़ा जवाब’, यूरोपियन यूनियन से बात कर बोले एस जयशंकर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM