Sun. Jul 27th, 2025

‘भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान 2027 में शुरू हो सकती है’, बोले पीएम मोदी

‘भारत-की-पहली-मानवयुक्त-अंतरिक्ष-उड़ान-2027-में-शुरू-हो-सकती-है’,-बोले-पीएम-मोदी

‘भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान 2027 में शुरू हो सकती है’, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 मई, 2025) को कहा कि भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान देश की बढ़ती आकांक्षाओं को उजागर करती है, जिसे 2027 की शुरुआत में प्रक्षेपित किया जा सकता है.

वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन के लिए अपने रिकॉर्ड किए गए संदेश में मोदी ने कहा कि भारत के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण के साथ-साथ सशक्तीकरण का क्षेत्र है. उन्होंने 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने और 2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने की योजनाओं को भी गिनाया.

‘भारत जल्द विशेष जी-20 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा’
मंगलवार को रिकॉर्ड किए गए संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा दूसरों से होड़ करने की नहीं है. यह एक साथ ऊंचाई तक पहुंचने की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही एक विशेष जी-20 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा जो वैश्विक दक्षिण के लिए उपहार होगा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि गगनयान परियोजना का पहला मानवरहित मिशन इस साल के अंत में प्रक्षेपित होने की उम्मीद है. 2026 में इसी तरह के दो और मिशन प्रक्षेपित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहला मानवयुक्त मिशन 2027 की पहली तिमाही में लांच किया जाएगा. अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजने से पहले इसरो मानवरहित मिशन के तहत रोबोट व्योममित्र भेजेगा.

पीएम मोदी ने 2018 में की थी गगनयान परियोजना की घोषणा
पीएम मोदी ने 2018 में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गगनयान परियोजना की घोषणा की थी और भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान के लिए 2022 का लक्ष्य  निर्धारित किया था. इस परियोजना में कई बार देरी हुई है, जिसका एक कारण कोविड-19 भी है.

इसरो के अध्यक्ष ने बताया कि यह जटिल प्रक्रिया है. हालांकि, 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है हम अंतिम चरण में हैं. उन्होंने बताया कि दिसंबर में पीएसएलवी राकेट की तरफ से प्रक्षेपित 2 उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग सफल रही. इसरो अब स्पैडेक्स-2 की योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें:

‘पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ की भूमिका, आतंकियों का ठिकाना है पाकिस्तान’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले विदेश सचिव विक्रम मिसरी

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM