Sun. Jul 27th, 2025

देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट एक्सरसाइज, भारत-PAK टेंशन के बीच MHA का बड़ा कदम

देश-के-244-जिलों-में-मॉक-ड्रिल-और-ब्लैक-आउट-एक्सरसाइज,-भारत-pak-टेंशन-के-बीच-mha-का-बड़ा-कदम

देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट एक्सरसाइज, भारत-PAK टेंशन के बीच MHA का बड़ा कदम

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे नए और जटिल खतरों के मद्देनजर सभी राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है. सभी राज्यों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई शामिल है.

244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन होगा
मॉक ड्रिल में वायुसेना के साथ हॉटलाइन और रेडियो-संचार लिंक का संचालन, नियंत्रण कक्षों और छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता का परीक्षण भी शामिल है. अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में नये और जटिल खतरे/चुनौतियां उभरी हैं, इसलिए यह समझदारी होगी कि राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों में हर समय इष्टतम नागरिक सुरक्षा तैयारियां बनाए रखी जाएं.

देश के कई राज्यों के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने 7 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास और पूर्वाभ्यास आयोजित करने का निर्णय लिया है. अभ्यास के संचालन की योजना गांव स्तर तक बनाई गई है. 

मंगलवार को बैठक कर सकती है दिल्ली सरकार 
इस अभ्यास का उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारी का आकलन करना और उसे बढ़ाना है. पत्र में कहा गया है कि  इस अभ्यास का आयोजन गांव स्तर तक करने की योजना बनाई गई है. इस अभ्यास का उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारी का आकलन करना और उसे बढ़ाना है.

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार मॉक ड्रिल की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को बैठक कर सकती है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकार मॉक ड्रिल आयोजित करने की योजना बनाने के लिए मंगलवार को एक अंतर-विभागीय बैठक आयोजित करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें:

नए CBI अधिकारी के नाम पर नहीं बनी सहमति, सूत्रों का दावा- राहुल गांधी ने दिया डिसेंट नोट

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM