
Pakistan Reaction on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए, जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के साथ-साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को स्वदेश लौटने के लिए भी कहा गया. अब पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला कर सकता है. इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि भारत, पाकिस्तान पर हमला करता है तो वो अपने हथियारों का इस्तेमाल करेगा.
ABN NEWS से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने कहा, “इसमें मुझे कोई शक नहीं है कि भारत, पाकिस्तान पर कोई न कोई कार्रवाई जरूर करेगा. जिस तरह से पीएम मोदी ने बिहार में कहा, जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया वो सोचने पर मजबूर करती है. हम यदि पीछे मुड़कर देखें तो 2016 में उरी का वाकया हुआ, उसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा रचाया तो ऐसा होता चला आया है.”
पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय मीडिया की बातें सुनकर यही लगता है कि भारत कार्रवाई तो जरूर करेगा, लेकिन ये कार्रवाई कितनी बड़ी होगी ये देखना होगा. कल इन्होंने (भारत) मिसाइल टेस्ट भी किया, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.” उन्होंने आगे कहा कि भारत यही चाहेगा कि 72 घंटे में हमसे बदला ले ले, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं.”
‘पाकिस्तान करेगा अपने हथियारों का इस्तेमाल’, बोले अब्दुल बासित
अब्दुल बासित ने कहा कि यदि भारत ने हम पर हमला किया तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे. हम किस भी हद तक जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि भारत हमारा पानी नहीं रोकेगा. भारत को ये 100 बार सोचना चाहिए पानी को बंद करने का मतलब क्या है. अगर इन दरियाओं में पानी नहीं बहा तो खून तो बहेगा. उसका कोई विकल्प नहीं है.” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत हम पर हमला करता है तो हमारे पास जो हथियार मौजूद हैं, हम उसका भरपूर इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें-
More Stories
‘5 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी भारत में रह रहे, वाघा बॉर्डर पर सब दिख गया’, निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज, खरगे देंगे नसीहत