Tue. Jul 29th, 2025

Pahalgam Terror Attack: वाया पाकिस्तानी एयरस्पेस सऊदी गए थे पीएम मोदी, वापसी में डायवर्ट कर दिया रूट

pahalgam-terror-attack:-वाया-पाकिस्तानी-एयरस्पेस-सऊदी-गए-थे-पीएम-मोदी,-वापसी-में-डायवर्ट-कर-दिया-रूट

Pahalgam Terror Attack: वाया पाकिस्तानी एयरस्पेस सऊदी गए थे पीएम मोदी, वापसी में डायवर्ट कर दिया रूट

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब से वापस आते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया. पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को पीएम मोदी सऊदी अरब से लौटे हैं. वह मंगलवार सुबह दो दिन के दौरे पर सऊदी के लिए रवाना हुए थे. इस बीच आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हादसे में 26 लोगों की जान गई है. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे घातक हमला है.

हमले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने दौरा बीच में ही समाप्त कर दिया और वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जेद्दाह से वापसी के दौरान पीएम मोदी के प्लेन आईएफ बोइंग 777-300 (K7067) ने पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं लिया, जबकि जाते समय प्लेन वाया पाकिस्तान गया था.

CCS के साथ मीटिंग करेंगे पीएम मोदी और अमित शाह
दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ बैठक की. उधर, गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं. वहां उन्होंने मरने वालों को श्रद्धांजलि दी और फिर घटनास्थल का भी दौरा किया. अमित शाह के वापस लौटने के बाद वह और पीएम मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) के साथ भी मीटिंग करेंगे.

‘किसी को नहीं बख्शेंगे’, बोले पीएम मोदी
जब पीएम मोदी सऊदी में थे तो हमले की जानकारी अमित शाह ने उनको दी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और हमले की निंदा करते हुए कहा कि जो भी इसमें शामिल थे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. पीएम मोदी ने कहा कि जो भी इस जघन्य अपराध के पीछे है, उसको न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें उनके एजेंडे में कामयाब होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि आंतकवाद से लड़ने का उनका संकल्प अटल और मजबूत है.

पत्नी और बेटे के सामने पति को मार दी गोली
चश्मदीदों ने बताया कि हमलावरों ने पहले पर्यटकों के नाम पूछे, फिर धर्म और उसके बाद जबरन उनसे कलमा पढ़ने के लिए कहा. जो कलमा नहीं पढ़ पाए या हिचकिचाए, उन्हें वहीं पर गोलियों से भून दिया गया. ज्यादातर हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया गया. एक चश्मदीद ने बताया कि वह पति और बेटे के साथ घूमने कश्मीर गई थीं. हमलावरों ने पति को पत्नी और बेटे की आंखों के सामने गोली मार दी और जब महिला ने उन्हें भी गोली मारने को कहा तो हमलावर बोले- तुमको गोली नहीं मारेंगे, जाकर हमले के बारे में मोदी को बताना.

कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड?
सूत्रों के अनुसार पहलगाम हमले में 8 से 10 आतंकी शामिल हो सकते हैं, जिनमें से 2-3 स्थानीय मददगार थे. आशंका है कि वे पुलिस की वर्दी में आए थे. इनमें से 5-7 के पाकिस्तानी मूल के होने की भी जानकारी सामने आई है. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है. उसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है.

नेशनल ब्यूरो हेड आशीष सिंह के इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें:-
Terrorist Saifullah Khalid: कौन है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM