Thu. Apr 24th, 2025
[simple-author-box]

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज (21 अप्रैल) से चार दिनों के भारत दौरे (JD Vance in India) पर हैं. वह परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. शाम को जेडी वेंस पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.  यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैक्स नीति (Tariff Policy) ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. इसका असर भारत के शेयर बाजार (Indian Share Market) पर भी देखा जा रहा है. इस दौरे का समय इसलिए खास है, क्योंकि इस वक्त भारत और अमेरिका दोनों देश व्यापार बढ़ाने और आपसी समझौते पर बात करना चाहते हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे. दोनों वैश्विक नेता भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह दौरा दोनों देशों को अपने रिश्तों को मजबूत करने और आगे की योजना बनाने का मौका देगा. वेंस और पीएम मोदी दुनिया और क्षेत्र के हालात पर भी विचार एक दूसरे से शेयर करेंगे.

भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत

भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर बात कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के आर्थिक रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं. अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साथी है. दोनों के बीच हाल ही में 190 अरब डॉलर का कारोबार हुआ है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात वॉशिंगटन में हुई थी. उस समय पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ मजबूत साझेदारी की बात की थी और ट्रंप की टैक्स नीति के असर को कम करने के लिए बातचीत शुरू की थी. भारत ने पहले ही कुछ अमेरिकी सामानों पर टैक्स घटा दिया था, लेकिन फिर भी अमेरिका ने भारत पर 26% टैक्स लगा दिया. फिलहाल भारत को इसमें 90 दिनों की राहत मिली है.

मोदी ने अपने अमेरिका दौरे पर कही थी ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान साफ कहा था कि भारत अमेरिकी सामानों पर लगने वाले ज्यादा टैक्स को कम करने, अमेरिका में बिना दस्तावेज रहने वाले भारतीयों को वापस लाने और अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने को तैयार है. पीएम मोदी और अमेरिका के नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि दोनों देश आपसी व्यापार समझौते को आगे बढ़ाएंगे. अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा इसी बातचीत को आगे बढ़ाने में मदद करेगी.

अमेरिकी अधिकारियों के लिए डिनर का आयोजन

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत और अमेरिका अब एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहे हैं. इस समझौते में टैक्स, बाजार में पहुंच और अन्य व्यापारिक मुद्दों को शामिल किया जाएगा. पीएम मोदी, वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी करेंगे. सरकारी सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्रालय के कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारी वेंस के साथ भारत आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

आज परिवार संग जयपुर जाएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, आमेर महल का करेंगे दीदार, चंदा और पुष्पा करेंगी स्वागत

[ays_slider id=10]
April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM