
‘आई किल्ड द मॉनस्टर’, पूर्व DGP के मर्डर के बाद पत्नी ने अपने दोस्त को कॉल करके कही ये बात
DGP Om Prakash Murder Case: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. घटना के तुरंत बाद ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने अपनी एक दोस्त को वीडियो कॉल किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था,”मैंने राक्षस को मार दिया है.”
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि उनकी पत्नी पल्लवी ने चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था.
पत्नी और बेटी को लिया हिरासत में
पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या मामले में उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को हिरासत में ले लिया है. ओम प्रकाश का शव रविवार को बेंगलुरु में उनके तीन मंजिला घर के भूतल पर खून से सना हुआ मिला.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद पल्लवी ने उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका. इससे ओम प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर कई बार चाकू घोंप दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जमीन को लेकर था विवाद
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया, दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था.
पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था. जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को ‘सिजोफ्रेनिया’ (एक मानसिक विकार) नामक बीमारी थी और वह उसकी दवा भी ले रही थी. प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे. उन्हें एक मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था.
More Stories