Tue. Jul 29th, 2025

Watch: सीमा हैदर पर गया बच्ची का रंग, चेहरा सचिन जैसा, ये वीडियो देख Ex हसबैंड गुलाम हैदर को लगेगी मिर्च

watch:-सीमा-हैदर-पर-गया-बच्ची-का-रंग,-चेहरा-सचिन-जैसा,-ये-वीडियो-देख-ex-हसबैंड-गुलाम-हैदर को लगेगी मिर्च

Watch: सीमा हैदर पर गया बच्ची का रंग, चेहरा सचिन जैसा, ये वीडियो देख Ex हसबैंड गुलाम हैदर को लगेगी मिर्च

Schina-Seema Haider Child: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के घर पर पिछले महीने ही किलकारी गूंजी थी. सीमा हैदर जो 2023 में पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी, उसने यहां एक बेटी को जन्म दिया है. इस घटना के बाद से दोनों एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने हसबैंड सचिन और बच्चे के साथ नजर आ रही है.

उन्होंने वीडियो में खुलासा किया है कि बच्ची की शक्ल किस पर गई है. सीमा हैदर और सचिन ने बताया कि बच्ची का रंग मां पर गया है और फेस पिता से मिलता है. सीमा हैदर ने खुश होकर कहा कि उसके अब 5 बच्चे हैं. सीमा हैदर ने आगे कहा कि सचिन अपनी बच्ची से बहुत प्यार करते हैं. उसके लिए तरह-तरह के रंग-बिरंगे कपड़े लेकर आते हैं.

10 जून को भारत आने वाला है गुलाम?

सीमा हैदर का पूर्व पति गुलाम हैदर ने भी ऐलान किया है कि वो 10 जून को भारत आने वाला है. इस घोषणा के बाद से हड़कंप मच गया है. हालांकि, ये देखने वाली बात होगी की गुलाम हैदर भारत आता है या नहीं, लेकिन ये बात तो पक्की है कि जब वो अपने ex बीवी सीमा के बच्चे का वीडियो देखेगा तो पक्का उसे मिर्ची लगेगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seema Sachin (@seema____sachin10)

सचिन मीणा का भावुक बयान
बेटी के जन्म पर सचिन मीणा  बहुत खुश हुआ था. उसने कहा था कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. हमारी बेटी हमारे संघर्ष और प्यार की सबसे खूबसूरत निशानी है. हमें भरोसा है कि उसका भविष्य भारत में बहुत उज्ज्वल होगा. परिवार ने बताया था कि बच्ची का नामकरण जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में किया जाएगा. सचिन और सीमा दोनों चाहते हैं कि उनकी बेटी को भारतीय संस्कृति और आधुनिक शिक्षा दोनों मिले.

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
सीमा हैदर की बेटी के जन्म की खबर वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देने लगे. कई लोगों ने इसे प्यार की जीत कहा तो कुछ ने इसे मानवता की मिसाल बताया. यह खबर एक बार फिर इस बात को साबित करती है कि प्यार किसी सरहद का मोहताज नहीं होता.

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM