Tue. Jul 29th, 2025

Weather Update for India : देश में हीटवेव के बीच कई हिस्सों में भारी वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई राज्यों में गर्मी और लू का प्रभाव भी देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई है, इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाके पूर्वी भारत में, पूर्वोत्तर भारत में और दक्षिणी प्रायद्वीप भारत में तेज हवाएं चलने के साथ भारी वज्रपात की घटना दर्ज की गई है. जिन इलाकों में तेज आंधी के साथ वज्रपात की घटना घटी है, उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़. विदर्भ, गंगीय पश्चिमी बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के साथ नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा राज्य भी शामिल है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्य में और विदर्भ के इलाके में भारी ओलावृष्टि की घटना दर्ज की गई है.

वहीं, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे इलाके में भारी बारिश भी हुई. जबकि राजस्थान के कुछ इलाकों में हीटवेव और पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की घटना भी दर्ज की गई है.

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज से लू और हीटवेव में कमी हो सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी इलाकों में गरज और वज्रपात के साथ अधिकांश इलाकें में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. इस बीच पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मंगलवार (22 अप्रैल) से भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.

कहां और कैसा होगा मौसम में बदलाव

उत्तर-पश्चिम भारत में (उत्तर प्रदेश को छोड़कर) अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, उसके अगले 5 दिनों में 2-4 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है.

कई राज्यों के लिए जारी किए गए अलर्ट

मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने और वज्रपात को लेकर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इन राज्यों ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. वहीं, पूरे पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण प्रायद्वीप भारत और मध्य भारत में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात में धूल भरी आंधी अभी जारी रहेगी और मध्य प्रदेश के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM